समोसे का पैसा कौन देगा! दो दोस्तों ने बहाया एक दूसरे का खून

Arrah - समोसा हर किसी को पसंद होता है। लेकिन इस समोसे के कारण दो दोस्त एक दूसरे का खून बहाने के लिए तैयार हो जाएं, ऐसा शायद ही कभी सुनने को मिलता है. बिहार के आरा में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है। यहां समोसे को लेकर दो दोस्त में आपस भिड़ गए। जिसमें एक दोस्त ने ब्लेड से दूसरे पर हमला कर दिया। वहीं दूसरे ने ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया। दोनों दोस्तों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना टाउन थाना क्षेत्र के भलहीपुर की है. जहां के रहनेवाले सोनू कुमार(17) और चंदन कुमार(18) दो दोस्त नवादा थाना के पूर्वी गुमटी के पास एक होटल में समोसा खाने के लिए गए थे।
सोनू ने बताया कि समोसा खाने के बाद पैसा देने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि चंदन ने ब्लेड से वार कर दिया। मैंने भी ईंट से मारा। वहीं, चंदन ने बताया कि समोसे के दुकान पर पैसे को लेकर कहासुनी हुई थी। पहले सोनू ने ही ईंट से मारा था।
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि ब्लेड से कटने के कारण खून बहा है। दोनों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया। खतरे से बाहर है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।