Budget 2025: भाकपा माले के अरवल विधायक महानंद सिंह ने बजट के संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस बजट में आम जनता, गरीबों और मजदूरों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में कॉर्पोरेट घरानों पर और अधिक कर लगाने की आवश्यकता थी, लेकिन सरकार में इस दिशा में इच्छाशक्ति और क्षमता की कमी है। यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार बड़े कॉर्पोरेट परिवारों के सामने झुक गई है। बिहार के संदर्भ में सत्ता पक्ष द्वारा किए जा रहे प्रचार पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट में बिहार को केवल एक झुनझुना दिया गया है। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट, जिसमें छह हजार रुपये से कम आय वाले गरीबों को दो लाख रुपये का अनुदान देने का वादा किया गया था, बजट में कहीं नहीं है। इसके अलावा, उदेरा स्थान, हमीद नगर सिंचाई परियोजना और कदवन जलाशय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का भी बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा अरवल जिले के विकास के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है उन्होंने कहा बिहटा से बारुण तक बजट में ज्यादा प्रावधान हो यह बजट में नहीं दिखा अरवल के लिए बजट में कुछ भी नहीं दिया गया यहां के लोगों की पुरानी मांग रेलवे लाइन, बाईपास निर्माण,कदवन जलाशय का निर्माण,हमीद नगर सिंचाई परियोजना,उदेरा स्थान सिंचाई परियोजना पर बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है यह बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित प्रगति यात्रा पर प्रकाश करते हुए कहा की मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर चिन्हित किए गए गांव बेलखारा में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को बहुत तेजी से किया जा रहा है जो सिर्फ मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए एक गांव को दिखाने के लिए कि इसी तरह अरवल के सभी गांव में विकास हुआ है उन्होंने कहा कि आज भी महादलित टोलो की स्थिति बद से बेहतर है।
भाकपा माले के अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि इसके बगल में कनिका सकरी,नटटोली कलेर गांव में ऐसे कई गांव हैं जहां यहां ना तो नली गली की स्थिति ठीक है नहीं मास्क लाइट की स्थिति ठीक है न हीं नल जल की स्थिति ठीक है,चापाकल नहीं है ये गरीबों के आँख में धूल झोंकने का काम करते हैं। यह विकास के नाम पर फालतू बात है इनका प्रगति रिपोर्ट नहीं दुर्गति रिपोर्ट है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान हुए हादसे में मृतक बिहार के लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस मौके पर जितेन्द्र यादव,अवधेश यादव,महेश यादव,कॉ शशि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- कुंदन कुमार