Bihar News:243 गृह रक्षक जवानों ने ली निष्ठा और कर्तव्य की शपथ, जवानों पर बढ़ा दायित्वों का भार
Bihar News: औरंगाबाद के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में नव नियुक्त गृह रक्षक जवानों का भव्य पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। ..
Bihar News: औरंगाबाद के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में नव नियुक्त गृह रक्षक जवानों का भव्य पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी अंबरीश राहुल ने जवानों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों का शपथ दिलाई, साथ ही उन्हें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।
समारोह में मुजफ्फरपुर के 175 और सीतामढ़ी के 68 गृह रक्षक जवान शामिल थे, जिन्होंने 120 दिन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। परेड के दौरान जवानों ने अतिथियों को सलामी दी और अपने अनुशासन का परिचय दिया। एसपी अंबरीश राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षु से गृह रक्षक बनने के बाद जवानों पर बड़ी जिम्मेदारियां आ गई हैं और समाज में गृह रक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जवानों से कहा कि अपने कर्तव्यों में कोई कसर न छोड़ें और जनता की सुरक्षा और सेवा में पूरी निष्ठा दिखाएं।
समारोह में वरीय जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी ने बताया कि पारण परेड पूरी करने के बाद ये जवान अपने-अपने जिलों में भेजे जाएंगे, जहां वे अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। इसके अलावा, डीएसपी मनिषा बेवी, डीएसपी अर्पणा कुमारी और पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने जवानों को शुभकामनाएं दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने पद और जिम्मेदारी के महत्व को समझते हुए कार्य करें।
यह समारोह न केवल नव नियुक्त गृह रक्षक जवानों के प्रशिक्षण की सफलता का प्रतीक था, बल्कि उनके कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित भविष्य की शुरुआत का भी संदेश देता है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर