LATEST NEWS

Bihar Accident News : औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, माँ की मौके पर हुई मौत, बेटा गंभीर रूप से हुआ जख्मी

Bihar Accident News : औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार माँ बेटे को रौंद दिया. जिससे माँ की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Bihar Accident News : औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, माँ की मौके पर हुई मौत, बेटा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
सड़क हादसा - फोटो : dinanath

AURANGABAD : बाइक पर सवार महिला को अज्ञात ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार महिला की मौत और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रफीगंज के औरवां गांव निवासी विनोद चंद्रवंशी के 40 वर्षीय पत्नी नीलम कुमारी एवं घायल चालक इनके पुत्र 18 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में किया गया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए  लोगो ने बताया कि मां और बेटा दोनो बाईक से गोह के जगदीशपुर गांव में फुफेरा भाई नीतीश कुमार के घर गृह प्रवेश में शामिल होने गए हुए थे।  आज तकरीबन 1 बजे मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास पीछे से अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें निलम कुमारी की मौके पर ही गई। वही शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे राहगीरों सुधीर कुमार एवं छोटु कुमार, पूर्व मुखिया शहजादा शाही, फहद शाही ने डायल 112 की पुलिस को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही  112 के टीम मौके पर पहुँच दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया, जहाँ डॉक्टरो ने जाँचो उपरांत  निलम कुमारी को मृत घोषित कर दिया। तथा सुभम कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

मृतिका के पति पंजाब के लुधियाना में मजदूरी का कार्य करते हैं, घटना की सूचने मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच  शव को अपने  कब्जे में लेते हुये  पोस्टमार्टम करने हेतु औरंगाबाद भेज दिया है,और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks