Bihar News : औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में डीपीओ पर गिरा छज्जा, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल, गंदगी देख ड्रेसर पर भड़के

Bihar News : औरंगाबाद में कलेक्ट्रेट में छज्जा गिरने से जिला योजना पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है......पढ़िए आगे

Bihar News : औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में डीपीओ पर गिरा छज्जा, इल
कलेक्ट्रेट में गिरा छज्जा - फोटो : DINANATH MAUAAR

AURANGABAD : औरंगाबाद समाहरणालय में छज्जा जिला योजना पदाधिकारी के  ऊपर अचानक गिर पड़ा। जिससे वह काफी चोटिल हो गये है। उसके बाद समाहरणालय में अफरा तफरी मच गई। लोगो में यह बात आग की तरह फैल गई की छज्जा गिरने से जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर रहे डॉक्टर ने उन्हें ड्रेसिंग करने के लिए ओटी में भेज दिया। 

ड्यूटी पर रहें ड्रेसर ने उक्त पदाधिकारी को बेड पर लेटने को कहा लेकिन बेड गंदा रहने के कारण वे बेड पर नहीं लेटे बल्कि कुर्सी पर बैठने को कहा,लेकिन ड्रेसर ने कहा कि कुर्सी मरीज के लिए नहीं है।इसी बात को लेकर उनके साथ रहें पदाधिकारी ने उक्त ड्रेसर को जमकर फटकार लगाई और कहा की तुम हमको नहीं जानते हो जब इस तरह का व्यवहार पदाधिकारी के साथ हो रहा है तो आम मरीजों के साथ क्या होता होगा। 

यहीं नही ओटी इतना गंदा नहीं होना चाहिए। इसकी शिकायत डीएम से करूंगी।जब पदाधिकारी को घायल होने की जानकारी मीडिया वालो को हुई तो वे लोग न्यूज कवरेज करने लगे।लेकिन डीपीएम ने न्यूज कवरेज करने से मना कर दिया और कहा कि ये सब अपना मामला हैं।रही बात गंदगी की तो दोषी के ऊपर करवाई होगी।इतना ही नहीं ड्रेसर को अधीक्षक कक्ष में बुलाने के बाद जमकर फटकर भी लगाई।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट