Dr Prem Kumar: 'को-ऑपरेटिव बैंक किसानों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में निभा रहा अहम भूमिका',मंत्री प्रेम कुमार ने क्यों कहा ऐसा जानें
Dr Prem Kumar:बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने औरंगाबाद में को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक सभा में सहकारिता के महत्व और भविष्य की दिशा पर विचार साझा किए। जानिए राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 का बिहार पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार औरंगाबाद पहुंचे था, जहां ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया और सहकारिता के महत्व,चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से विचार साझा किए।
मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि यह ग्रामीण भारत की आत्मा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैक्स को सशक्त, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डिफॉल्टर पैक्स को लेकर सरकार गंभीर है और सुधार हेतु ठोस दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
को-ऑपरेटिव बैंक की भूमिका
मंत्री डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहा है। सहकारिता के माध्यम से गांवों में रोजगार, संसाधनों का बेहतर उपयोग और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है.
राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की भी
मंत्री ने राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की भी चर्चा की, जिसे हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता के माध्यम से “सहकार से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह नीति एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि यह नीति भारत की GDP में सहकारी संस्थाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
औरंगाबाद से दीनानाथ की रिपोर्ट