Chaiti Chhath : भगवान भाष्कर की नगरी देव में 10 लाख से अधिक जुटे श्रद्धालु, उल्लारधाम में उमड़ा जनसैलाब

AURANGABAD : औरंगाबाद के ऐतिहासिक भगवान भाष्कर की नगरी देव में आज देश के कोने कोने से आये 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने डूबते हुये सूर्य को आज प्रथम अर्घ्य अर्पित किया है। श्रद्धालुयों ने बताया कि भगवान भास्कर की नगरी देव में छठ व्रत करने से मन से जो भी मन्नत माँगा जाता है। वह पूरा हो जाता है। बक्सर से आये छठ व्रती ने बताया की हमने मन्नत मांगी थी की। मेरा मन्नत पुरा हो गया। जिसको लेकर हम दोनों प्राणी आज छठ व्रत करने देव आये हुए। यहाँ आकर जो भी मन्नत मांगा जाता है वह पूरा होता है।
वहीँ सूर्य नगरी उल्लारधाम स्थित द्वापरकालीन पौराणिक ओलार्क सूर्य मंदिर में छठ पूजा के लिए लाखों की संख्या में जुटे श्रद्धालु भक्तों की उमड़ी जनसैलाब ने आज अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को पहली अर्घ्य देकर भगवान भाष्कर और छठी मईया की गर्भ गृह में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार की सुख - समृद्धि की मंगल कामना की आशीर्वाद लिया। इस मौके पर करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालु उल्लारधाम में छठ पूजा के लिए जुटे ।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के उल्लारधाम स्थित द्वापरकालीन पौराणिक भगवान श्रीकृष्ण के जामवंती पुत्र राजा शांब द्वारा स्थापित ओलार्क (उल्लार) सूर्य मंदिर प्रांगण में हर साल भांति कार्तिक और चैत्र माह में छठपूजा महानुष्ठान के लिए लाखों की संख्या जुटने वाली जनसैलाब ने इस साल भी लाखों की संख्या में जुटकर सूर्य मंदिर प्रांगण में स्थित ऐतिहासिक तालाब में अस्ताचलगामी डूबते सूर्य की पहली अर्घ्य दिया। इसके बाद भगवान भाष्कर और छठी मईया की गर्भ गृह में आर्ग देने के बाद दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना करते हुए अपने कुल - परिवार की सदा सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर और पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट