Bihar Politics : औरंगाबाद में 31 जनवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन, पूर्व सांसद सुशील सिंह बोले- बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

Bihar Politics : औरंगाबाद में 31 जनवरी को एनडीए कार्यकर्ता स

AURANGABAD : भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने 31 जनवरी  को समय 11:00 बजे औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया है। पूर्व सांसद ने कहा कि इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे। आप सभी लोगों से आग्रह है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी से भारी संख्या में शामिल हो और सम्मेलन को सफल बनाए।

कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार से आम लोगों की अपेक्षा भी है बिहार के विकास को लेकर केन्द्र सरकार तत्पर है। बिहार राज्य को लगातार केन्द्र सरकार के तरफ से सहायता मिल रहा है।आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है। आप सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की बदौलत जनविश्वास सदा एनडीए के साथ ही रहेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए के सरकार बनेगा।

NIHER

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बिहार के विकास को लेकर चिंतित है और जो भी सहायता बिहार की ओर में माँगी जा रही है। केन्द्र सरकार उसे पूरा कर रही है। इसी का देन है कि बिहार विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र चन्द्रवंशी ने बताया कि एनडीए के सभी नेता,प्रदेश कार्य समिति सदस्य,पूर्व जिलाध्यक्ष,जिला पदाधिकारी,प्रखंड अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा,प्रकोष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता लोग लगातार सैंकड़ो गाँव का दौरा कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण और आग्रह किया है। इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Nsmch

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट