AURANGABAD : बीती रात औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में पूर्व एमएलसी राजन सिंह एवं पूर्व प्रमुख ममता सिंह की 25 वें शादी की सालगिरह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भोजपुरी सितारों ने कार्यक्रम के दौरान जलवा बिखेरा। इस दौरान बीते रात्रि भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह पहुंची और गाना गाने लगी।
इस बीच भीड़ उतावला हो गई और नजदीक से देखने एवं सेल्पी लेने के क्रम में मंच के समीप दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों में भगदड़ हो गई। इसे देखकर आसपास सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भीड़ नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ अत्यधिक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद पुलिस बल को लाठियां भी चटकानी पड़ी।
इससे भीड़ और उतावला हो गई और पुलिस प्रशासन से ही उलझ गयी, जिसके बाद अक्षरा सिंह मंच से उतर कर अपने रूम में चली गई। कुछ देर बाद पूर्व एमएलसी राजन सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा दर्शकों से आग्रह कर मामला को शांत करवाया, लेकिन तबतक सैकड़ो कुर्सियां को दर्शकों ने तोड़ दिया।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट