Bihar News : बांका में प्रसव के दौरान महिला सहित जुड़वा बच्चों की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Bihar News : बांका में प्रसव के दौरान महिला सहित जुड़वा बच्चो

BANKA : जिले के शंभूगंज बाजार स्थित करसोप रोड पर मंजू देवी सेवा सदन में बुधवार रात प्रसव के दौरान बरौथा गांव निवासी 25 वर्षीय रोमा कुमारी व जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद क्लिनिक संचालक व कर्मचारी क्लिनिक बंद कर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर रोमा को पहले शंभूगंज सीएचसी लाया गया था। जांच में गर्भ में स्वस्थ जुड़वां बच्चे बताए गए। 

आशा कार्यकर्ता के बहकावे में आकर रोमा को निजी क्लिनिक भेजा गया। वहां फीस जमा करने के बाद इंजेक्शन दिया गया, जिसके तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो क्लिनिक में हंगामा मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद राय दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि इस क्लिनिक में पहले भी विवादित घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तीन माह पूर्व पैसे नहीं देने पर एक प्रसुता को छह घंटे तक बंधक बना लिया गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि निजी क्लिनिक, जांच घर और अल्ट्रासाउंड सेंटर में गोरखधंधा जोरों पर है। 

आशा कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से यह धंधा और भी परवान चढ़ा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट