Bihar News : बांका में चान्दन नदी में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : बांका के चान्दन नदी में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

BANKA : बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमा घाट के पास चांदन नदी में डूबकर वासुदेवपुर गांव निवासी 11 वर्षीय शुभम कुमार की मौत हो गई। मृतक बबलू शर्मा का पुत्र था। रविवार को शुभम गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने के दौरान घाट के पास पहुंचा और नदी में नहाने लगा। इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
साथ मौजूद बच्चों ने गांव में जाकर घटना की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शुभम को नदी की झाड़ियों से बाहर निकाला।
परिजन तुरंत उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह हुई लगातार भारी बारिश के कारण चानन नदी समेत अन्य जलस्रोतों में जलस्तर और बहाव काफी तेज हो गया था। इसी कारण हादसा हुआ। सूचना मिलते ही अमरपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट