Banka News: बांका में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बाराती से भरी बस, 2 की मौत, 18 झुलसे, 8 की हालत गंभीर
Banka News: बांका जिले में एक दर्दनाक बस हादसे में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग झुलस गए। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Banka News: बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक बारात से भरी बस हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई, जिससे दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 लोग झुलस गए, जिनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह बारात बौंसी थाना क्षेत्र के कुंवर भार गांव से कला डिंडा गांव आई थी। शादी संपन्न होने के बाद जब सभी बाराती बस से वापस लौट रहे थे, तभी बाराकोला गांव के पास हाई टेंशन तार की चपेट में बस आ गई। हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।मृतकों की पहचान संतोष कुमार और कटकी पहाड़िया के रूप में हुई है।
घायलों में शामिल हैं
लक्ष्मी कुमारी (5 वर्ष), पिता गोवर्धन सिंह
शिवम कुमार (10 वर्ष), पिता नंद किशोर दास
दिलीप कुमार (40 वर्ष), पिता वासुदेव सिंह
मुकेश मरांडी समेत अन्य
घायलों का इलाज जयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कटोरिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलने पर बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और एसडीएम
अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दूल्हे के पिता भैरो सिंह ने बताया कि शादी के बाद जैसे ही सभी लोग बस से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तत्परता से किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट