BANKA : जिले के बेलहर थाना के नक्सल प्रभावित गाँव नवटोलिया से बांका पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पिता पुत्र बताये जा रहे है। दोनों मिलकर इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री को संचालित करते थे।
बेलहर SDPO राजकिशोर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया क़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली क़ी बेलहर थाना के नवटोलिया गाँव मे एक घर में अवैध हथियार बनाने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर टीम गठित कर बांका पुलिस क़ी टेक्निकल टीम एवं बेलहर पुलिस क़ी संयुक्त छापेमारी में नवटोलिया गाँव के नंदन यादव के घर पर छापेमारी क़ी। जहाँ पुलिस को देशी हथियार बनाने क़ी औजार एवं तीन देशी पिस्तौल एवं चार अर्ध निर्मित पिस्तौल, दो जिन्दा गोली एवं बन्दुक बनाने क़ी पाइप एवं हथियार बनाने का औजार बरामद किया। पुलिस ने नंदन यादव एवं विभीषण यादव को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने बताया की ये मुंगेर से हथियार बनाने के कारीगर बुलाकर हथियार बनाते थे एवं इलाके में बिक्री करते थे। पुलिस अन्य मामले में भी दोनों से पूछताछ कर रही है। छापेमारी दल में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, टेक्निकल सेल बांका के विजय कुमार, विजय कुमार प्रशांत कुमार, अक्षय कुमार और पुलिस बल शामिल थे।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट