Banka train accident: बांका ट्रेन हादसा! रेलवे पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात किशोरी की मौत
Banka train accident: बांका में भागलपुर-बांका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।

Banka train accident: भागलपुर-बांका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बांका-अमरपुर मार्ग स्थित रेलवे पूल के पास की बताई जा रही है। चश्मदीदों के अनुसार, मृत किशोरी को कई लोगों ने काफी देर से रेलवे पूल के आसपास घूमते हुए देखा था। इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बांका पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। हालांकि, अब तक मृत किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आसपास के थानों और ग्रामीण इलाकों में सूचना भी प्रेषित की है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट