Bihar crime: बांका में शराब पीने से मना करने पर युवक पर चली गोली, दो खोखा बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Bihar crime: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर युवक पर दो राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, इसमें युवक बाल-बाल बच गया है।
Bihar crime: बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में शराब पीने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। शराबियों ने युवक पर दनादन दो गोली चला दी। हालांकि गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, कौशल पुर निवासी मुकेश साह, संतोष साह एवं दीपक साह तीनों भाई कौशलपुर चौक पर संजीव चौधरी का मकान भाड़े पर लेकर आलू का कारोबार करते हैं। सोमवार की संध्या करीब 7 बजे तीनों भाई काशपुर हाट से लौटे तो देखा कि संजीव चौधरी, मनोहर चौधरी एवं छोटू चौधरी उनकी दुकान में बैठकर शराब पी रहे हैं। दुकान में शराब पीने से मना करने पर मनोहर चौधरी ने धमकी देते हुए कहा कि थोड़ी देर में बताते हैं।
पिस्टल तानते हुए गोली चला दी
कुछ ही देर बाद मनोहर चौधरी दोबारा दुकान पर पहुंचा और मुकेश शाह पर पिस्टल तानते हुए गोली चला दी। सौभाग्य से गोली मुकेश को नहीं लगी। इसके बाद तीनों भाइयों और आरोपी के बीच हाथापाई हो गई, इसी दौरान आरोपी का पिस्टल नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद संजीव चौधरी पिस्टल उठाकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना से दरोगा मुकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके से दो खोखा बरामद
पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट