Bihar News : महिला इंजीनियर को फेसबुक पर शादीशुदा युवक से हुई मुहब्बत, घर से भागकर लिए सात फेरे, अब पति पर दहेज़ मांगने के साथ तीसरी शादी का लगाया आरोप

Bihar News : महिला इंजीनियर को फेसबुक पर शादीशुदा युवक से हु

BANKA : बिहार के बांका जिले में सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ एक प्रेम संबंध अब दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी और बहुविवाह के संगीन आरोपों में तब्दील हो गया है। शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह गांव की रहने वाली नीलू कुमारी ने अपने पति नवनीत राज के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर न केवल उसे प्रताड़ित किया, बल्कि उसे धोखे में रखकर तीसरी शादी भी रचा ली।

पीड़िता नीलू कुमारी नोएडा की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। घटना की पृष्ठभूमि साल 2023 से जुड़ी है, जब फेसबुक के माध्यम से उनकी दोस्ती मुंगेर जिले के फरदा गांव निवासी नवनीत राज से हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों परिवारों की रजामंदी से साल 2024 में धूमधाम से उनकी शादी संपन्न हुई। शादी के बाद नीलू ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन खुशियों का यह माहौल ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका।

नीलू का आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद पति और ससुराल वालों का व्यवहार अचानक बदल गया। उससे मायके से 10 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाया जाने लगा। जब नीलू ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे लगातार घर से निकालने की धमकियां दी जाने लगीं, जिससे तंग आकर वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहने लगी। इसी बीच उसे पति के पुराने रिश्तों की भनक लगी।

प्रताड़ना के बीच नीलू को पता चला कि नवनीत राज पहले से शादीशुदा था और उसने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए ही नीलू से विवाह किया था। जब नीलू ने इस विश्वासघात का विरोध किया, तो प्रताड़ना का सिलसिला और उग्र हो गया। पीड़िता का दावा है कि दहेज की लालसा और उसकी आपत्ति को दरकिनार करते हुए नवनीत ने अब मधुबनी जिले की शिवानी कुमारी नामक युवती से तीसरी शादी कर ली है। इस खबर ने पीड़िता को झकझोर कर रख दिया है।

न्याय की उम्मीद लिए नीलू सोमवार को अपनी मां के साथ शंभूगंज थाना पहुंची और थानाध्यक्ष को पूरी आपबीती सुनाई। उसने पति पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और बिना तलाक के बहुविवाह जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत प्राप्त हो चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्यों की पुष्टि होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बांका से चंद्रशेखर की रिपोर्ट