Bihar Bandh Today: बांका में महागठबंधन का चक्का जाम, मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में ठप हुआ जनजीवन, सड़कों पर उतरे दर्जनों नेता व कार्यकर्ता
Bihar Bandh Today:आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उभरे विवाद ने बिहार की सियासत में एक बार फिर से उबाल ला दिया है।..

Bihar Bandh Today:आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उभरे विवाद ने बिहार की सियासत में एक बार फिर से उबाल ला दिया है। मंगलवार को महागठबंधन द्वारा आहूत चक्का जाम का बांका जिले में गहरा असर देखने को मिला।
सुबह से ही महागठबंधन समर्थकों ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर बांस-बल्लों की बैरिकेडिंग कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। जनता की आवाज़ बनकर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को अविलंब बंद करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यह संपूर्ण अभियान केंद्र सरकार के इशारे पर चलाया जा रहा है, जिसका मक़सद है— गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करना। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार देते हुए इसे “वोटबंदी” की साजिश बताया।
चक्का जाम को सफल बनाने के लिए राजद, कांग्रेस और अन्य घटक दलों के नेताओं ने ज़ोरदार भागीदारी निभाई। राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, कांग्रेस अध्यक्ष कंचन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदर्शन स्थल पर मौजूद अमरपुर प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, राजीव कुशवाहा, दिग्विजय भगत, अशोक साह, रंजीत यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, ऋषि भगत, बलराम यादव, इरफान खान, संजय यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर डटे रहे।
जिला प्रशासन ने हालात की नज़ाकत को देखते हुए मुस्तैदी दिखायी। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन चक्का जाम के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ, दुकानों और वाहनों की आवाजाही पर रोक सी लग गई।
चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट