Bihar Crime News : बिहार में सीएसपी संचालक ने खुद रची लूटकांड की साजिश, पुलिस ने भांजे और भतीजे के साथ किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : बिहार में सीएसपी संचालक ने खुद लूटकांड की साजिश रचा और पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. हालाँकि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.........पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बिहार में सीएसपी संचालक ने खुद रची लूटकां
सीएसपी संचालक ने रची लूट की साजिश - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA : जिले में लूट की एक कथित घटना ने पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच के बाद नया मोड़ ले लिया है। महज 24 घंटे में पुलिस ने इस 'लूटकांड' की असलियत उजागर करते हुए इसे एक पूर्व नियोजित साजिश करार दिया। पुलिस ने CSP संचालक सुनील कुमार चौधरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

बता दे कि 2 मई 2025 की शाम मणियां निवासी सुनील कुमार ने बांका थाना को सूचना दी कि जब वह CSP संचालक के तौर पर बैंक से ₹4.66 लाख लेकर लौट रहे थे, तभी घुटिया मोड़ के पास चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट कर रकम और मोबाइल लूट लिया। मामले में बांका थाना में कांड संख्या 199/25, धारा 309(4) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई।

जांच में हुआ खुलासा

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जब SBI ADB शाखा और घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले, तो सच्चाई सामने आ गई। वादी सुनील कुमार अपने भतीजे आशुतोष आनंद और भगिना कृष्ण कुमार मंडल के साथ पहले से योजना बनाकर यह नाटक रचा था। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ₹4.66 लाख में से ₹3 लाख CSP लाभुकों में वितरित किए गए, ₹1.5 लाख एक किराना दुकान में शादी की खरीदारी के लिए दिए गए, और ₹16,000 नकद बरामद किए गए। जांच टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिपिन बिहारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित बांका DIU और थाना स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई।

Nsmch

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट