मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस को दे रहा था चकमा, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Bihar News: लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहम्मद परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।...

Bihar News: लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहम्मद परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं।बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के लोग लगातार चोरी से परेशान थे।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक बांका के निर्देशन में एसडीपीओ बांका के नेतृत्व में तकनीकी सेल एवं अमरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में अमरपुर थाना कांड संख्या 688/25 में चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ मोहम्मद परवेज अंसारी को पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में अंसारी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमरपुर थाना कांड संख्या 687/25 में चोरी की गई मोटरसाइकिल और कांड संख्या 678/25 में चोरी की गई मालवाहक पिकअप वाहन की चोरी भी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दरोगा सतीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, पंकज कुमार मांझी और पुरुषोत्तम कुमार झा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल थे। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और जनता को अपने क्षेत्र में निश्चिंत होकर रहने का वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत