Bihar Chunav 2025 : बांका में एमपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने किया चुनाव प्रचार, कहा समाज के हर वर्ग का एनडीए ने किया विकास

Bihar Chunav 2025 : बांका में एमपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी

BANKA : जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूरन लाल टुड्डू के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने शिरकत की। सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के नारों से पूरा मैदान गुंजा दिया। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने न केवल आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति की है, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी भारत ने नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा की आज देश में सांस्कृतिक विकास की एक नई धारा बह रही है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना हमारी आस्था और संस्कृति की विजय है। इसके पहले कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में बार-बार कानूनी अड़चनें पैदा कीं, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना साकार हुआ। उन्होंने आगे कहा कि देश और बिहार आज NDA के साथ मजबूती से खड़ा है। एनडीए सरकार ने समाज के हर वर्ग — गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए काम किया है। 

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा,बिहार में अब कमल ही खिलेगा, लालटेन की रोशनी अब बुझ चुकी है। जनता विकास चाहती है, परिवारवाद नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि कटोरिया विधानसभा  की जनता एनडीए प्रत्याशी पूरन लाल टुड्डू को भारी मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें। नीतीश कुमार को मजबूत करे। 

सभा में बांका भाजपा के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक पप्पू यादव, भाजपा नेता रणजीत यादव सहित जिला के कई वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभा के अंत में कटोरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूरन लाल टुड्डू ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और कटोरिया को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट