Bihar News : जदयू सांसद के बेटे के चुनाव लड़ने पर भड़का अपनी ही पार्टी का विधायक, कहा...विश्वासघात करना सांसद की पुरानी आदत....

Bihar News : बिहार चुनाव में जदयू के सांसद और विधायक आमने सामने हो गये हैं. सांसद के बेटे और विधायक के बीच मुकाबला होने के आसार हैं......पढ़िए आगे

Bihar News : जदयू सांसद के बेटे के चुनाव लड़ने पर भड़का अपनी ह
सांसद विधायक आमने सामने - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक मनोज यादव को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से दोबारा टिकट मिलने के बाद शनिवार को जब वे अपने विधानसभा क्षेत्र बेलहर पहुंचे, तो उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया गया। देवघर-बांका बॉर्डर पर स्थित दर्दमारा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक फूल-मालाओं के साथ मौजूद थे और उन्होंने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

स्वागत के बाद विधायक मनोज यादव ने चांदन, सुइयां, बेलहर, फुलीडूमर, खेसर और साहिबगंज जैसे प्रमुख बाजारों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों वाहनों का लंबा काफिला भी चल रहा था, जो उनके समर्थकों की बड़ी संख्या को दर्शाता था। हर जगह कार्यकर्ताओं ने विधायक के प्रति अपना विश्वास और उत्साह व्यक्त किया, जिससे यह स्पष्ट था कि टिकट मिलने के बाद पार्टी के जमीनी स्तर पर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज यादव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और वे जनता के आशीर्वाद से बेलहर क्षेत्र की सेवा में पहले से भी अधिक जोश और लगन के साथ जुटेंगे। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें अब तीव्र गति से पूरा किया जाएगा।”

इस दौरान उन्होंने बांका सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश के बेलहर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना पर भी कड़ा रुख अपनाया। मनोज यादव ने कहा कि सांसद का पार्टी से विश्वासघात करना पुरानी आदत है। उन्होंने चाणक्य प्रकाश की संभावित उम्मीदवारी को कोई चुनौती मानने से इनकार कर दिया और कहा, “अगर उनका बेटा मेरे खिलाफ चुनाव लड़ता है, तो इससे मुझे कोई चुनौती नहीं। फैसला बेलहर की जनता करेगी।” विधायक मनोज यादव ने बांका सांसद गिरधारी यादव पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग भी की। उन्होंने कहा, “जब पिता (गिरधारी यादव) बांका के जदयू सांसद हैं और बेटा (चाणक्य प्रकाश) राजद में शामिल होकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है, तो सांसद को नैतिकता के आधार पर पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए।” 

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट