Banka News : बांका में डाक पार्सल वाहन से लाखों की विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Banka News : बांका में पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से लाखों की शराब पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
BANKA : बांका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर–कटोरिया मुख्य मार्ग पर बेहंगा पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक डाक पार्सल टाटा पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर रोके गए वाहन की तलाशी लेने पर रॉयल चैलेंज कंपनी की 132 कार्टून और ऑफिसर चॉइस कंपनी की 138 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल तथा प्रत्येक बोतल में 180 एमएल शराब थी। इस प्रकार कुल 2332.80 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। मौके से पुलिस ने वाहन के चालक सुबोध कुमार राय (32 (वर्ष) और पंकज कुमार (22 वर्ष), दोनों निवासी नगरगामा, थाना राघोपुर, जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व बेलहर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविंद्र मोहन प्रसाद ने किया। उनके साथ चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, सअनि चंदधारी कुमार, पीटीसी दिनेश कुमार, गृहरक्षक प्रदीप कुमार झा, सुनील कुमार, मुरलीधर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि जब्त शराब देवघर (झारखंड) से भागलपुर ले जाई जा रही थी। वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है तथा गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि इस अवैध शराब तस्करी में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ और अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट