LATEST NEWS

Bihar News : बांका में News4Nation की खबर का हुआ असर, डीएम के आदेश पर खाद दुकानों में की गयी छापेमारी, कालाबाजारियों में मचा हड़कंप

Bihar News : बिहार के बांका जिले में खाद के कालाबाजारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. इस मामले को News4Nation ने गंभीरता से उठाया था. जिसके बाद कार्रवाई की गयी है....पढ़िए आगे

Bihar News : बांका में News4Nation की खबर का हुआ असर, डीएम के आदेश पर खाद दुकानों में की गयी छापेमारी, कालाबाजारियों में मचा हड़कंप
खाद की कालाबाजारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

BANKA : जिले में NEWS4NATION की खबर का असर हुआ है। दरअसल बांका में खाद की कालाबाजारी को लेकर NEWS4NATION ने खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। किसानों को मिलने वाले फर्टिलाइजर खाद की कीमत मानक मूल्य से काफी अधिक मूल्य पर किसानों को खाद बेचा जा रहा था। 400 रुपए से अधिक कीमत लेकर शहर के खाद दुकानदारों के द्वारा किसानों के बीच बेचा जा रहा था। दुकानदार अपनी झोली भर रहे थे। जबकि सरकार की ओर से सभी निबंधित दुकानदारों को सरकारी मूल्य पर खाद बेचने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के द्वारा सभी जगह पर इस तरह का खेल बिचौलियों के माध्यम से खेला जा रहा था। जब पत्रकारों के द्वारा हकीकत की तहकीकात की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। किसानों ने दर्द भरी कहानी सुनाई। इसके बाद इस खबर को प्रमुखता के साथ NEWS4NATION में प्रकाशित किया गया। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जांच के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी अंशुल कुमार के आदेश पर फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर के द्वारा शहर स्थित खाद दुकानों का सघन जांच किया गया।   जानकारी देते हुए सोमवार की संध्या करीब 6 बजे इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने बताया कि जिले भर से खाद की कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर सोमवार को शहर स्थित सृष्टि कृषि केंद्र व किसान कृषि केंद्र की सघनता से जांच की गई। 

इस दौरान सृष्टि कृषि केंद्र में एक ही दुकान में दो तरह के लाइसेंस होने की बात सामने आई तथा भंडारण अनियमित रूप से की गई थी। जिसको लेकर दुकानदार को फटकार लगाई गई। जांच की खबर सुन खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकान को बंद कर फरार हो गए। मामले को लेकर जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपा जाएगा।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks