Bihar News : बांका में खेत देखने जा रहे किशोर की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : बांका में खेत देखने जा रहे किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

BANKA : जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर पंचायत के भलुआर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बड़ी बांध को पार कर खेत देखने जा रहे 16 वर्षीय किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान निकेश शर्मा के पुत्र केशव कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार केशव मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे खेत की स्थिति देखने के लिए निकला था। इस दौरान वह बड़ी बांध पार कर रहा था, तभी अचानक गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा।
आसपास के लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय युवक पुष्कर समेत अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला।
गंभीर हालत में केशव को तुरंत अमरपुर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. रतन रोशन ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट