Bihar News : बांका में तेजस्वी ने लोगों को याद दिलाया वादा, कहा सभी परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, महिलाओं को मिलेंगे एकमुश्त 30 हज़ार रूपये

Bihar News : बांका में आयोजित जनसभा में तेजस्वी ने लोगों को वादा याद दिलाया. जहाँ उन्होंने कहा की सभी परिवारों को एक एक सरकारी नौकरी दी जाएगी.......पढ़िए आगे

Bihar News : बांका में तेजस्वी ने लोगों को याद दिलाया वादा,
तेजस्वी ने याद दिलाया वादा - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को बांका के  बेलहर विधानसभा क्षेत्र के फुल्ली डुमर मैदान में आयोजित एक भव्य चुनावी सभा में राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन के पक्ष में जोरदार जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था। जैसे ही तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर मैदान पर उतरा, समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “लालू यादव अमर रहें” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजा दिया। मंच पर महागठबंधन के नेताओं ने उनका फूल-माला और अंगवस्त्र से स्वागत किया।

‘हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य के हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हमारी सरकार बनने के बाद बिहार में बेरोजगारी खत्म होगी। हर परिवार को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा,” तेजस्वी यादव ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोग अपने ही राज्य में आत्मनिर्भर बन सकें।

‘माई-बहन सम्मान योजना’ की घोषणा

तेजस्वी यादव ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए ‘माई-बहन सम्मान योजना’ की घोषणा की। उन्होंने कहा की महागठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना के तहत महिलाओं को ₹30,000 की एकमुश्त राशि दी जाएगी। यह हमारी बहनों और माताओं के सम्मान की गारंटी है।” उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से इस योजना की शुरुआत की जाएगी और उसी दिन बिहार में परिवर्तन की नई सुबह होगी।

‘बिहार को विकास की राह पर लाना हमारा संकल्प’

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है।15 साल से बिहार में सिर्फ वादे हुए, काम नहीं। अब जनता बदलाव चाहती है। हम वादा नहीं, काम करके दिखाएंगे,” उन्होंने कहा। उन्होंने जनता से राजद प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ताकि बेलहर का विकास सुनिश्चित हो सके।

सभा में उमड़ा जनसैलाब

सभा में आसपास के गांवों से आए हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान बार-बार नारेबाजी होती रही और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा रहा। मंच पर राजद प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन एवं  महागठबंधनके अन्य नेता मौजूद रहे।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट