Bihar News : जीजा के भाई के साथ घूम रही युवती ने अचानक नदी में लगाई छलांग, गंभीर रूप से हुई जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

Banka : बाँका शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक युवती ने रिश्ते में लगने वाले जीजा के भाई के साथ कई घंटे तक घूमने के बाद अचानक चाँदन पुल से छलांग लगा दी। इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवती की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के घुटीया गांव निवासी पवन यादव की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है।
अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाँका सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि खुशी कुमारी के सिर में गहरी चोट लगी है और हाथ-पैर टूट गए हैं।
घटना की पृष्ठभूमि
खुशी कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रिश्ते के जीजा के भाई रामदास यादव के साथ बाँका आई थी। दोनों पहले ओढ़नी डैम घूमने गए और फिर चाँदन पुल पहुंचे। खुशी के अनुसार, पुल पर पहुंचने के बाद रामदास ने उसे घर जाने के लिए कहा। लेकिन इसी दौरान उसने पुल से कूदने की बात कही और अचानक छलांग लगा दी।वहीं, युवक रामदास यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे दोनों आराम से घूम रहे थे। लेकिन अचानक खुशी घर जाने की जिद करने लगी। पुल पर उतरने के बाद वह अचानक कूद गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी और उन्हें सदर अस्पताल बुलाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है, जबकि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती ने इस तरह का कदम क्यों उठाया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट