Bihar News : बांका में चांदन नदी में स्नान के दौरान डूबे तीन बच्चे, तलाश में जुटी SDRF की टीम

Bihar News : बांका में स्नान के दौरान चान्दन नदी में तीन बच्चे डूब गए. वहीँ ग्रामीणों की तत्परता से एक बच्चे की जान बच गई. SDRF बच्चों की तलाश में जुटी है.....पढ़िए आगे

Bihar News : बांका में चांदन नदी में स्नान के दौरान डूबे तीन
नदी में डूबे तीन बच्चे - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA : जिले के रजोन थाना क्षेत्र के सिंहनान गाँव के पास रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में चांदन नदी में नहाने गए चार बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों की बहादुरी से एक बच्चे की जान बचा ली गई, लेकिन तीन बच्चे अब भी लापता हैं।

घटना में लापता बच्चों की पहचान कन्हैया तांती (15), पिता विजय तांती, अमरजीत कुमार (15), पिता दिलों तांती, राजेश कुमार (14), पिता डब्लू तांती के रूप में की गयी है। वहीं, सिंकु तांती का पुत्र आलोक कुमार (14) ग्रामीणों की मदद से बाल-बाल बच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों बच्चे नदी में तैराकी कर रहे थे। तभी पानी का तेज बहाव उन्हें गहरे हिस्से की ओर ले गया। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन तीन बच्चों का सुराग नहीं लग पाया।

सूचना मिलने पर रजोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भागलपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया। SDRF गोताखोर लगातार नदी में तलाश अभियान चला रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी का शव बरामद नहीं हो सका था। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और चिंता का माहौल है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट