Bihar Vidhansabha Chunav : बांका में 261 बूथों पर चार बजे तक होगा मतदान, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार के बांका जिले में आज भी कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं. जिसके मद्देनजर 261 मतदान केन्द्रों पर शाम 4 बजे तक की मतदान कराये जायेंग.....पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav : बांका में 261 बूथों पर चार बजे तक
banka में चुनाव - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो गई, लेकिन पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप शुक्ला ने सोमवार को मिनी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बांका जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

इनमें कटोरिया और बेलहरविधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा।

डीएम ने बताया कि कटोरिया के 121 और बेलहर के 140 बूथों को नक्सल प्रभावित के रूप में चिह्नित किया गया है। सुरक्षा कारणों से इन इलाकों में मतदान अवधि सीमित रखी गई है, जबकि जिले के अन्य सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट