पंप से निकला पेट्रोल की जगह पानी ,बांका में 'वॉटर फ्यूल' पर भड़के ग्राहक, कई गाड़ियाँ हुईं खराब
फ्यूल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेट्रोल भरवाने आए ग्राहकों के वाहनों में पेट्रोल के साथ पानी निकलने लगा।...

Banka: जिले के अमरपुर में स्थित आनंद फ्यूल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेट्रोल भरवाने आए ग्राहकों के वाहनों में पेट्रोल के साथ पानी निकलने लगा। इस लापरवाही के कारण दर्जनों बाइक और अन्य वाहन कुछ ही दूरी पर बंद हो गए, जिससे गुस्साए ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया।
यह मामला तब सामने आया जब कई ग्राहकों ने अपने वाहनों में खराबी आने के बाद गैराज में दिखाया। मैकेनिक ने बताया कि वाहनों की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है। इसके बाद सभी प्रभावित ग्राहक पेट्रोल पंप पर वापस लौटे और हंगामा करने लगे। ग्राहकों ने पंप से निकाले गए पेट्रोल को बोतल में भरकर दिखाया, जिसमें साफ तौर पर पानी की मौजूदगी नजर आ रही थी।
एक पीड़ित ग्राहक, आशुतोष कुमार, ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। पहले भी इस पंप पर ऐसी शिकायतें मिल चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर पेट्रोल में पानी मिलाया जाता है, जिससे पंप मालिक को फायदा हो और ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़े।
हंगामा बढ़ता देख पंप के मालिक अभय कुमार तिवारी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तकनीकी खराबी के चलते बारिश का पानी पेट्रोल में मिल गया। उन्होंने दावा किया कि मशीनरी इसे डिटेक्ट नहीं कर पाई।
पंप मालिक ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला, उन्होंने प्रभावित सभी वाहनों को मैकेनिक बुलाकर मौके पर ही ठीक करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को इस घटना की सूचना दे दी गई है और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
यह घटना दिखाती है कि किस तरह की लापरवाही से ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ती है। प्रशासन को इस मामले में सख्ती दिखानी चाहिए, ताकि इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत