BEGUSARAI : जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ गंगा स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये। जिसमें दो युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि एक युवक के शव की पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के मटियानी गंगा घाट की है।
मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव के रहने वाले दिलखुश कुमार सत्यम कुमार और अविनाश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। तभी अचानक तीनों युवक डूबने लगे। हालांकि एक दूसरे को बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन कोशिश नाकाम रही और तीनों युवक डूब गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद दो युवक का शव गंगा नदी से बरामद किया है। जबकि तीसरा युवक की खोज जारी है। फिलहाल दोनों युवक की मौत की खबर लगते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट