Bihar News : बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक खुल गयी मालगाड़ी, तीन लोगों ने सूझ बूझ से बचाई जान

Bihar News : बेगूसराय में रेलवे ट्रैक करने के दौरान तीन लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए. ट्रेन के गुजर जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली......पढ़िए आगे

Bihar News : बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचान
बाल बाल बची जिंदगी - फोटो : AJAY

BEGUSARAI : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफ़री का माहौल कायम हो गया। जब तीन व्यक्ति रेलवे क्रॉसिंग करने के दौरान माल गाड़ी की चपेट में आ गई। सूत्रों की मानें तो  बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी रुकी हुई थी, तभी तीन यात्री क्रॉसिंग करने हेतु गाड़ी के नीचे से निकलने का प्रयास किया। इसी बीच  अचानक गाड़ी स्टार्ट हो गई। 

गनीमत रही कि तीनों ने अपनी सूझबूझ से जान बचाई और ट्रैक पर ही तीनों लेट गया। तीनों का जान बच गया। फिलहाल इस घटना की विडियो अब शोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

हालाँकि News4NATION इस वायरल वीडियो की पूरी तरीके से पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस घटना में बचे तीनों व्यक्तियों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

लेकिन सच तो ये है कि ऐसी घटनाओं से लोगों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट