Bihar Crime News : बेगूसराय में युवक की हत्या कर अपराधियों ने खेत में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी

BEGUSARAI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने पीट पीट कर एक युवक की हत्या कर दी और हाथ पैर बांधकर लाश को खेत में फेंक दिया। घटना बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ गांव की बताई जा रही है, जहाँ खेत में बंद बोरे में लाश पुलिस ने बरामद किया है।
लाश मिलने से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई है। वहीं दलबल के साथ बेगूसराय के पुलिस कप्तान मनीष, डीएसपी सदर 1 सुबोध कुमार सिंह, डीएसपी साइबर मोहम्मद इमरान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
हालाँकि शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Editor's Picks