Begusarai Accident: बेगूसराय में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक मिनी बस और एक दूध टैंकर की टक्कर में चार लोगों की जान चली गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। यह हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतकों की पहचान आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार और अमन कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भगवानपुर प्रखंड के काजी रसलपुर विकास गांव से बारात समस्तीपुर के देसुआ गांव जा रही थी। तभी बछवाड़ा के पास एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे मिनी बस सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार, मिनी बस पर 30 लोग सवार थे। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है। बछवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दूध टैंकर का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है। फिलहाल टैंकर और मिनी बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री