Love Affair: बिहार की अजब-गजब लव स्टोरी! मजदूरी करने प्रदेश गया बेटा, मां ने बॉयफ्रेंड से करवा दी बहू की शादी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर
बिहार के बेगूसराय से अजब-गजब लव स्टोरी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक और युवती के बीच अफेयर था।

Love Affair: बिहार के बेगूसराय जिले में हाल ही में एक प्रेम कहानी ने सबको चौंका दिया। यह कहानी है अपर्णा कुमारी और अमित कुमार पासवान की, जो जाति के भेद, सामाजिक बंदिशों और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच भी अपने प्रेम को जिंदा रख सके।
अपर्णा कुमारी साह समाज से थीं और अमित पासवान समुदाय से। दोनों के बीच वर्षों से प्रेम संबंध था, लेकिन अंतर्जातीय रिश्ते को परिजनों ने नकार दिया। इसके बाद अपर्णा की शादी किसी और युवक चंदन साह से करवा दी गई। विवाह के बाद अपर्णा को एक बेटा भी हुआ, लेकिन अमित की यादें दिल से नहीं मिट पाईं
छुप-छुपकर मिलते रहे, फोन पर बात जारी रही
जब अपर्णा का पति दूसरे राज्य मजदूरी करने गया, तो वो अपने पहले प्यार से फिर मिलने लगीं।अमित भी बेगूसराय में ही एक होटल में काम करता था।फोन पर बातचीत, गुपचुप मुलाकातें, और मेला घूमना — धीरे-धीरे यह रिश्ता फिर से सामाजिक नजरों में आ गया।बुधवार की रात दोनों मेला देखने पहुंचे। वहां गांव वालों ने देख लिया और पकड़ लिया।पहले अलग-अलग कमरे में बंद किया गया। फिर गांव और परिवार वालों को बुलाया गया
अपर्णा ने साफ कह दिया कि वह अब भी अमित से ही प्यार करती है।गांव वालों ने भी जब दोनों का समर्पण देखा, तो अंत में उन्होंने समाज और संवेदनाओं के बीच प्रेम को चुना। स्थानीय मुखिया के घर के दरवाजे पर ही अपर्णा और अमित की गांव वालों और परिजनों की सहमति से विधिवत शादी करवाई गई।यह विवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब इस प्रेम कहानी की चर्चा गांव से लेकर शहर तक हो रही है।