Begusarai Accident:बेगूसराय में अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा,चार बारातियों की मौत, पांच लोग घायल

Begusarai Accident:बेगूसराय में अहले सुबह एक बड़े हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं...

Begusarai Accident
अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा,- फोटो : Reporter

Begusarai Accident: बेगूसराय में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक पर घटी।

जानकारी के अनुसार, खगड़िया की ओर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेगूसराय की तरफ आ रही थी। चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण स्कॉर्पियो सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक के निवासियों के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सभी नौ लोग पहाड़ चक से बारात में गए थे और वापसी के दौरान यह दुर्घटना हुई। सभी लोग आपस में ग्रामीण और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks