Bihar Crime : बेगूसराय पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, करोड़ों के स्मैक और 20 लाख नगदी किया बरामद

Bihar Crime : बेगूसराय पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिर

Begusarai : बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां 3 किलो स्मैक एवं 20 लाख कैश के साथ दो स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नगर थाने की पुलिस ने की है। इस संबंध में बेगूसराय के सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया है कि वेस्ट बंगाल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर बेगूसराय में बेचने का फिराक में थे। 

ताबिश की सूचना बेगूसराय एसपी को लगी। जिसके बाद बेगूसराय एसपी ने एक टीम गठित कर चारों तरफ घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो लगभग 3 किलो स्माइल और 20 लाख कैश सहित सोने की जेवरात एवं मोबाइल भी बरामद किया। 

हालांकि दो आईडी कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर था। उन्होंने बताया है कि बांग्लादेश से यह स्मैक लेकर बेगूसराय और खगड़िया में बेचने का काम करता था। 

इसमें 6 तस्कर शामिल है जिसमें दो की गिरफ्तारी है चार अन्य गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

अजय शास्त्री की रिपोर्ट