बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, निरीक्षण से लौट रहे तीन अधिकारी घायल, डीएम-एसपी ने लिया हालचाल

बेगूसराय में एक भीषण सड़क हादसे में जिले के तीन वरीय अधिकारियों के घायल होने की खबर है. तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

 Road accident in Begusarai

Begusarai : बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 पर अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) राजीव कुमार, सदर अंचलाधिकारी (CO) राहुल कुमार और ओएसडी रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, तीनों अधिकारी एक ही वाहन से सिमरिया घाट निरीक्षण कर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


हादसे में सीओ राहुल कुमार के दोनों हाथों में फ्रैक्चर, डीटीओ राजीव कुमार के पैर और रीढ़ की हड्डी में चोट, जबकि ओएसडी रंजीत कुमार को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों अधिकारियों को तुरंत बेगूसराय के ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल तीनों अधिकारी खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।


प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस हादसे से जिले के प्रशासनिक हलकों में चिंता और सतर्कता का माहौल देखा जा रहा है।


अजय शास्त्री की रिपोर्ट