Begusarai Accident: बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। इस घटना से मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है। मृतकों की पहचान रामचंद्र सिंह, जो मोहनपुर के ही निवासी थे, और राम नंदन सदा, जो नीम चांदपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, के रूप में हुई है।
घटना के अनुसार, राम नंदन सदा अपनी मोटरसाइकिल से बेगूसराय की ओर जा रहे थे। उसी समय, रामचंद्र सिंह चाय पीकर सड़क पार कर रहे थे। अचानक, राम नंदन सदा ने अपनी मोटरसाइकिल का नियंत्रण खो दिया और रामचंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों की मृत्यु की खबर से उनके परिवार गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री