नेपाल में 'मौत का तांडव': खाई में गिरी टाटा सुमो, बेगूसराय के 3 दोस्तों समेत 6 की मौत; पशुपतिनाथ के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा
बेगूसराय जिले के बलिया से नेपाल स्थित बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए तीन पक्के दोस्तों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। काठमांडू से लौटते समय उनकी टाटा सुमो अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कुल 6 लोगों की जान गई है
Begusarai - काठमांडू से वीरगंज लौटते समय हुआ हादसा बेगूसराय के बलिया निवासी गिट्टू कुमार उर्फ समरजीत सिंह, अरविंद कुमार और रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन 2 जनवरी को नेपाल के लिए निकले थे। 3 जनवरी को उन्होंने बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन किए और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। शनिवार (4 जनवरी) की सुबह वे काठमांडू से टाटा सुमो में सवार होकर वीरगंज के लिए निकले, लेकिन रास्ते में बागमती प्रांत के मकवानपुर जिले में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूटी सांसें हादसे के बाद स्थानीय लोगों और नेपाल पुलिस की मदद से घायलों को हेथौड़ा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने बेगूसराय के तीनों मित्रों सहित कुल 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को जैसे ही यह खबर बलिया पहुंची, मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों को सौंपे गए शव हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में नेपाल पहुंचे। मंगलवार को नेपाल पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार सुबह तक तीनों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बलिया पहुंच जाएंगे।
मृतकों की पहचान - गिट्टू कुमार उर्फ समरजीत सिंह, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन के रूप में की गई है।