BEGUSARAI : बेगूसराय मे मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली एक घटना सामने आई है,जिसमे 110 वर्षीय एक वृद्ध महिला का शव घर के अंदर सिर्फ इसलिए सड़ता रहा। क्यूंकि शव को बाहर निकालने का कोई रास्ता ही नहीं बचा था। आरोप है की दबंग पड़ोसी द्वारा घर से बाहर निकलने के रास्ते पर बड़ा सा दिवाल जबरन बना दिया गया। जिससे शव को बाहर निकालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। घर के अंदर ही शव को सड़ता देख गावं वाले और परिवार वालो के सहयोग से जैसे तैसे शव को बाहर निकाला गया और उसे दाह संस्कार के लिए दो दिन बाद भेजा गया।
पीड़ित परिवार वालो का आरोप है की नाजायज तरीके से घर जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया है जिसको लेकर वो लोग चार महीना पहले ही मुकदमा लड़ रहे है। लेकिन कारवाई के नाम पर सिफर रहने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। घटना परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा वार्ड नंबर तीन की है। मृतक महिला की पहचान मंगल साह की एक सौ दस वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप मे हुई है। बताया जाता है की कौशल्या देवी की मौत 28 फरवरी को हो गई थी। जिसे दो मार्च को जैसे तैसे किसी तरह घर से निकालकर दाह संस्कार के लिए भेजा गया। 28 फरवरी की इस घटना के बाद दो दिनों तक शव घर के अंदर इस लिए सड़ता रहा क्यूंकि शव को बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं बचा था।
पीड़ित परिवार का कहना है की उनके पड़ोसी द्वारा चार महीना पूर्व नाजायज तरीके से घर के रास्ते पर दिवाल दे दिया गया। इसको लेकर उन लोगो के द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है। परिवार के दुसरे लोगो का आरोप है की अधिकारी बिके हुई है। जिसके कारण शव घर के अंदर सड़ता रहा। फिलहाल यह घटना ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. बल्कि महज कुछ गज जमीन के रास्ते के लिए शव के घर के अंदर पड़ा रहना मानवीय संवेदना को झखझोर देने वाला भी है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट