Bihar Crime News : बेगूसराय में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, पांच लाख रूपये लूटकर हुए फरार

Bihar Crime News : बेगूसराय में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. वहीँ मौके से पांच लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बेगूसराय में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर
युवक की हत्या - फोटो : AJAY SHASTRI

BEGUSARAI : बेगूसराय में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही साथ अपराधियों ने पांच लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मौके से अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये। यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल पोद्दार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया कि राहुल पोद्दार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय से पांच लाख रूपये लेकर घर जा रहा था। तभी पनसल्ला के पास एक बाइक पर तीन अपराधी हथियार निकाल कर रुपया लूटने लगे। जब युवक ने लूटपाट का विरोध किया तो इससे नाराज होकर अपराधियों ने राहुल पोद्दार को गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये। 

इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार सहित कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच 31 को भी जाम कर दिया। जाम करने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। वही शव को सड़क पर रखकर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। इस घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि मृतक राहुल पोद्दार मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि उसके पास से बैग जो रुपया था। वह लूट लिया और गोली मार कर हत्या करते हुए चलते बन गए। 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल पोद्दार कबाड़ी दुकान चलाता था। आज वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय से पांच लाख रुपए लेकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में अपराधियों ने घेर कर लूटपाट की और दिनदहाड़े राहुल पोद्दार को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधी के बीच खत्म हो चुका है। लोगों ने भी बताया है कि जिस जगह अभी घटना घटी है। उस जगह लगातार इस तरह की घटना घटने रहती है। लेकिन पुलिस मुक दर्शक बनी रहती है। फिलहाल पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। तकरीबन 2 घंटे से बेगूसराय की एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।

Nsmch

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट