Bihar News : बेगूसराय में पूर्व सांसद ने SIR पर खड़े किये सवाल, कहा सांसद गिरिराज सिंह के 10 परिजनों के नाम दो विधानसभा सूची में किया गया अपडेट

BEGUSARAI : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो गया और अब उसकी फाइनल सूची तैयार की जा रही है। लेकिन बेगूसराय जिले में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। खासकर बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला के द्वारा अपने जिले में 8 लाख से अधिक मतदाताओं के द्वारा फाइनल लिस्ट जमा करने के दावे किए जा रहे हैं।
लेकिन अब पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन के साथ-साथ बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा बताए गए बातों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्थानीय सांसद के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह दोषी है। दरअसल बेगूसराय जिला में मतदाता प्रेडिक्शन के कार्य में भारी झोलमाल नजर आ रही है।
पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के रिश्तेदारों का बेगूसराय विधानसभा में भी नाम दर्ज है एवं साहेबपुर कमल विधानसभा में भी उनका नाम दर्ज है। यह तो कुछ खास महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन पर लोगों की नजर गई है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी संख्या में यहां सिर्फ खानापूर्ति किया गया है एवं रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए थे। जिसमें जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था एवं मृत व्यक्ति को जिंदा कर दिया गया था। बावजूद इसके बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने दावा किया था कि बेगूसराय में मतदाता सूची में पूरी पारदर्शिता रखी गई है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगाकर इसे सुधार करने की बात कही जा रही है। लेकिन अब इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है एवं जिला प्रशासन को कटघरे में खड़े कर रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट