Bihar News : पत्नी से मामूली विवाद को लेकर पति ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : पत्नी से मामूली विवाद को लेकर पति ने फांसी का फ

BEGUSARAI : बेगूसराय में पति और पत्नी के बीच मामूली विवाद के कारण नाराज पति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र की है। मृत व्यक्ति की पहचान देखना थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अब्बास का पुत्र मोहम्मद आजाद के रूप में की गई है। 

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मोहम्मद आजाद नशे का आदी था। उन्होंने बताया कि बीती रात को नशे की हालत में घर पहुंचा। इसी बीच पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति नाराज हो गया और घर में ही सोने के वक्त गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया है कि जब सुबह जगाने के लिए गए तो फंदे से लटका हुआ मोहम्मद आजाद मिला।

फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा तेघरा थाना पुलिस को दी गयी है। मौके पर तेघड़ा थाने की  पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Editor's Picks