Crime In Begusarai: बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों गांव में खेल के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राहुल अपने तीन-चार दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने राहुल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
तेघरा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.न्होंने बताया है कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से राहुल कुमार को गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि लोगों के बीच चर्चा यह है कि सभी दोस्त एक ही जगह एकत्रित होकर गेम खेल रहा था। गेम खेलने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसी विवाद के कारण राहुल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री