खाकी की आड़ में खेल: फर्जी DSP ने दरोगा बनाने के नाम पर की लाखों की ठगी

बिहार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, अपने आप को डीएसपी बताकर ठगी करता था. वर्दी में पहले लाइन होटल की मुलाकात और फिर बहाली खातिर 19 लाख की वसूली

खाकी की आड़ में खेल: फर्जी DSP ने दरोगा बनाने के नाम पर की ला
खाकी की आड़ में खेल: फर्जी DSP ने दरोगा बनाने के नाम पर की लाखों की ठगी- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने फर्जी डीएसपी बनकर ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर निवासी करण कुमार के रूप में हुई है। वह खुद को औरंगाबाद जिले में तैनात पुलिस अधिकारी बताकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देता था। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में जुटी थी, जिसे आखिरकार शुक्रवार को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।


लाइन होटल की मुलाकात और 19 लाख की वसूली

ठगी का यह पूरा मामला तब सामने आया जब तेघड़ा के अभिषेक कुमार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अभिषेक की मुलाकात आरोपी करण से एक लाइन होटल पर हुई थी, जहाँ वह दरोगा की वर्दी पहनकर बाइक पर सवार था। अभिषेक की बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए करण ने उसे दरोगा बहाली की परीक्षा पास कराने का लालच दिया। विश्वास में लेकर आरोपी ने चेक और ऑनलाइन माध्यमों से कुल 19 लाख 40 हजार रुपये की मोटी रकम वसूल ली।

गाली-गलौज और गिरफ्तारी: पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड

पैसे लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। जब अचानक दोबारा मुलाकात हुई, तो आरोपी ने अधिकारी होने की धौंस दिखाते हुए पीड़ित के साथ गाली-गलौज की और उसे प्रताड़ित किया। गिरफ्तारी के बाद तेघड़ा पुलिस अब करण कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि वह एक बड़े ठगी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसने अन्य युवाओं को भी अपना शिकार बनाया होगा।