Crime In Begusarai: बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जब उन्होंने कुख्यात अपराधी गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस, 34 ग्राम गांजा और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी गढ़हरा थाने की पुलिस ने हाजीपुर पोखर के निकट की। सदर टू डीएसपी भास्कर रंजन ने जानकारी दी कि गोपाल कुमार एक चाय की दुकान पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी सूचना के आधार पर गढ़हरा थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें गोपाल कुमार को पकड़ा गया।
कुख्यात अपराधी गोपाल कुमार की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल एक देसी कट्टा, एक मैगजीन पांच जिंदा कारतूस , पांच मोबाइल एवं 34 ग्राम गांजा को बरामद किया गया। इस दौरान डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया है कि उसे इलाके का यह कुख्यात अपराधी है और वर्चस्व लगातार बनाने का काम करता था।
कुख्यात अपराधी गोपाल कुमार के द्वारा एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था।पुलिस ने समय रहते हुए कार्रवाई की नहीं तो उसे अपराधी के द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता। फिलहाल कुख्यात अपराधी गोपाल कुमार पर कई मामले अन्य थाने में दर्ज है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री