BIHAR NEWS - हत्या के विरोध में किया सड़क जाम तो पुलिस ने चटकाई लाठियां. परिजनों का आरोप - पुलिस की मिलीभगत से 36 घंटे बाद भी आरोपित गिरफ्त से बाहर
BIHAR NEWS - दो दिन पहले बेगूसराय में अपराधियों के गोली से घायल युवक की आज मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। वहीं इस दौरान पुलिस ने जाम हटाने के लिए ग्रामीणों पर लाठिया बरसाई।

BEGUSARAI - अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। वहीं हत्या के कई घंटों बाद भी जब अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही तो आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच जाम कर दिया। इस दौरान दो घंटे तक रोड पर दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। वहीं बाद में पुलिस ने जाम हटाने के लिए सख्ती दिखाते हुए लाठियां चटकाते हुए भीड़ को हटाया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस हत्यारोपियों को बचाने की कोशिश में जुटी है।
मामला बरौनी थाना क्षेत्र की बताई जाती है. युवक की गोली मारकर इलाज के दौरान हत्या के बाद पीड़ित के परिजनों ने सब को पोस्टमार्टम करा कर NH 28 को जाम कर अपनी मांग कर रहे थे. इसी से नाराज पुलिसकर्मी ने पहले तो समझाया और बुझाया. नहीं समझने पर पुलिस के द्वारा बल प्रयोग कर जाम को हटाने का आरोप है.
आज हो गई युवक की मौत
बता दें कि बरौली थाना क्षेत्र के पिपरा दिवस के रहने वाले उपेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र को गोली से घायल छोटू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही लोगों में सन्नाटा सा छा गया. परिजन रोटी भी लगता एम 28 को गांव वालों की मदद से जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी सहित पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग अड़े हुए थे . जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर भीतर कर दिया और लाठियां चटकाने का आप है.
लाठी चलाने से किया इनकार
हालांकि इस घटना के संबंध में बेगूसराय के सदर 2 डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि छोटू कुमार की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के द्वारा आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम की बात बताई गई है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस बल का प्रयोग उस प्रकार से नहीं हुआ है.NH पर बहुत लंबी जाम लग गई थी जिसे हटाया गया.
रिपोर्ट - अजय शास्त्री /बेगूसराय..