Bihar Police Encounter : सम्राट के गृह मंत्री बनते ही एक्शन में पुलिस, बेगूसराय में एनकाउंटर, STF ने कुख्यात बदमाश को ठोका

Bihar Police Encounter : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही पुलिस एक्शन में आ गई है और अपराधियों पर कार्रवाई शुरु हो गई है। इसी कड़ी में बेगूसराय से पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है।

पुलिस एनकाउंटर
एसटीएफ ने कुख्यात को ठोका - फोटो : social media

Bihar Police Encounter :  बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार बेगूसराय में पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात घायल हो गया है। दरअसल, बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार देर रात बेगूसराय में STF और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एनकाउंटर किया, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय गोली लगने से घायल हो गया। उस पर सरपंच के बेटे की हत्या का आरोप है। जानकारी अनुसार मुठभेड़ साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के आसपास हुई। 

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद 

घायल आरोपी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी राजकिशोर राय के 27 वर्षीय बेटे शिवदत्त राय के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किया है। घायल आरोपी का इलाज पुलिस हिरासत में जारी है। सूत्रों के अनुसार STF को इनपुट मिला था कि फरार अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने पहुंचने वाला है। सूचना पर STF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट किया गया।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग 

संयुक्त टीम के पहुंचते ही दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शिवदत्त राय की जांघ में गोली लगी और वह गिर पड़ा। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक घर से हथियार, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने बरामदगी और ऑपरेशन को लेकर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।

सरपंच के बेटे का आरोपी 

शिवदत्त राय 2 सितंबर 2022 को तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत में सरपंच मीना देवी के घर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है। इस वारदात में सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की मौत हो गई थी, जबकि बड़ा बेटा रजनीश घायल हुआ था। लूट का विरोध करने पर हत्या की घटना अंजाम दी गई थी। इस मामले में शिवदत्त और उसके गिरोह के कई सदस्यों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई थी।

सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद पहली कार्रवाई

बता दें कि सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद यह पहली कार्रवाई हुई है। नई सरकार के गठन के बाद बीते दिन विभागों का बंटवारा हो गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग का जिम्मा मिला है। सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ज्ञात हो कि सम्राट चौधरी ने पहले ही कहा था कि अब अपराधी या तो जेल में होंगे या श्मशान में होंगे।