Bihar Crime News : बेगूसराय में शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने की चाकू से गोदकर संतोष की हत्या, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : बेगूसराय में शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बेगूसराय में शराब पार्टी के बाद दोस्तों न
दोस्तों ने की दोस्त की हत्या - फोटो : AJAY SHASTRI

BEGUSARAI : बेगूसराय में चर्चित संतोष कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में, दो दोस्तों ने मिलकर संतोष की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर 10 का है। जहां 7 अक्टूबर को नागदाह वार्ड नंबर 10 में मकई के खेत से संतोष कुमार का शव बरामद हुआ था। 

इस मामले में सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि हत्या के पीछे पैसे की लेन-देन की रंजिश थी। मृतक संतोष कुमार लगातार अपने पैसों की मांग कर रहा था। विकास और हर्ष बार-बार उसे टालते रहे। 6 अक्टूबर को दोनों ने संतोष को शराब पार्टी के बहाने बुलाया। शराब पिलाने के बाद चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। 

पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में तेजी दिखाते हुए विशेष टीम गठित की। टेक्निकल रिसर्च और पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों – विकास कुमार और हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और 5 हजार रुपए नगद भी बरामद हुए हैं। मृतक संतोष कुमार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

दोस्ती की आड़ में दुश्मनी. पैसों की लालच में इंसानियत की हत्या। मृतक संतोष हत्याकांड ने पूरे बेगूसराय को हिला कर रख दिया है। फ़िलहाल पुलिस दोनों अपराधियों को जेल भेज चुकी है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट