Bihar News: बिहार के इस जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, इन रास्तों पर भी आवागमन पर लगी रोक, ऑनलाइन नहीं मांगा सकेंगे खाना, जानिए क्यों?

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। आवागमन पर भी रोक लगी रहेगी। आप ऑनलाइन खाना नहीं मांगा सकेंगे। बेगूसराय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पढ़िए आगे...

Schools and colleges will remain closed
Schools and colleges will remain closed- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में आज स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षिण संस्थान बंद रहेंगे। कई रास्तों पर आवागमन पर भी रोक लगी है। इन रास्तों से आप आ जा नहीं सकेंगे। यही नहीं अगर आपका भोजन मनाने का मन नहीं है और आप ऑनलाइन भोजन मंगवाना चाहते हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि फूड डिलीवरी और आवाजाही पर भी रोक रहेगी। आइए जानते हैं कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया है? 

2500 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक 

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती रात पटना पहुंचे। गुरुवार को शाह बेगूसरया पहुंचेंगे। जहां आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करीब 2500 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। यह सम्मेलन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें बाढ़, पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा जिलों के मंडल अध्यक्ष व जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

आम लोगों की आवाजाही पर रोक 

शाह के दौरे को देखते हुए बेगूसराय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सदर अनुमंडल अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान कई जगहों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे। इनमें आईओसीएल परिसर, स्टेडियम के चारों ओर, पार्किंग स्थल, मुख्य सड़क, रशियन गेस्ट हाउस मेन गेट, सुरक्षा चेक प्वाइंट, रिफाइनरी द्वार, डीएवी बस स्टॉप और डीएवी स्कूल परिसर शामिल हैं। आईओसी रिफाइनरी प्रबंधन ने भी विशेष सर्कुलर जारी कर 18 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रिफाइनरी टाउनशिप के प्रतिबंधित क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

प्रशासन ने गुरुवार को चुनिंदा स्थानों पर स्कूल-कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान, क्लब और कम्युनिटी सेंटर बंद रखने का निर्देश दिया है। शहर के कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। बस सेवाएं भी केवल निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगी।

फूड डिलीवरी और आवाजाही पर रोक

आईओसी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे उस दिन अपने कार्यस्थल पर ही भोजन करें। ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में विशेष रूट तय किया गया है। जिसका उपयोग केवल एंबुलेंस और अधिकृत मेडिकल सेवाओं के लिए होगा।

शाम 7 बजे से सामान्य स्थिति

प्रशासन और आईओसी ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए वे सभी निर्देशों का पालन करें। शाह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम 7 बजे से सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी।